2024-08-19 16:34:50
देवीधुरा : चम्पावत स्थित माँ वाराही मंदिर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित बग्वाल मेले में सम्मिलित हुए सीएम धामी । उन्होंने इस अवसर पर माँ वाराही देवी की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम धामी ने कहां की हमारी सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ ही पौराणिक स्थलों का पुनरुद्धार भी कर रही है। मानसखंड मंदिरमाला मिशन के अंतर्गत माँ वाराही मंदिर का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जा रहा है।हमारे मेले हमारी लोक संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न अंग हैं। जिनके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है।