गेहूँ खरीद में बिजनौर ने लगाई लंबी छलांग, प्रदेश में आठवें स्थान पर पहुँचा

जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं
News

2025-05-21 20:57:22

बिजनौर । जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी बिजनौर अरविन्द कुमार सिंह, की टीम के अथक प्रयास से गेहूँ खरीद में जनपद प्रदेश में आठवें स्थान पर पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में जिला बिजनौर में कुल 44 गेहूँ क्रय केंद्र खोले गए हैं, जिन पर गेहूं खरीद का कार्य दिनांक 17 मार्च, 2025 से दिनांक 15 जून 2025 तक चलेगा। इस वर्ष सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु0 2425 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जो विगत वर्ष के समर्थन मूल्य से रु0 150 अधिक है। जो सीधे किसान के बैंक खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से 48 घंटे के अंदर की जा रही है। जनपद को 19000 मी० टन गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष दिनांक 18 मई, 2025 तक 9711.36 मी0 टन (लक्ष्य का 51.11 प्रतिशत) खरीद कर प्रदेश में आठवें स्थान पर पहुँच गया है। इस वर्ष स्थाई क्रय केंद्रों के साथ-साथ मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी गेहूं खरीद कराए जाने की व्यवस्था भी गेहूं क्रय नीति में की गयी है। इससे किसानों को न सिर्फ बिचौलियों से छुटकारा मिला बल्कि किसानों के क्रय केंद्रों तक आने में खर्च होने वाले श्रम, समय, ईंधन आदि की भी बचत हुई। समर्थन मूल्य योजना का किसान भाइयों को अधिकाधिक लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से तथा गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिये जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को सीधे पत्र लिखकर सहयोग हेतु विशेष रूप से अपील की गई। जनपद की उत्तराखंड एवं अन्य जनपद से लगने वाले सीमाओं पर भी जिलाधिकारी द्वारा गठित राजस्व विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पुलिस विभाग तथा मंडी समिति आदि के अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा गेहूँ के अवैध संचरण पर रोक लगाई गई एवं गेहूं खरीद की नियमित समीक्षा की गयी। जिससे जनपद के अधिकाधिक किसान भाई प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए। जिलाधिकारी श्रीमती कौर के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व तथा उनकी किसान भाइयों के हितों के प्रति संवेदनशीलता का ही परिणाम रहा कि जिला बिजनौर प्रदेश में अनेक जनपदों को पीछे छोड़कर लक्ष्य के सापेक्ष गेहूँ खरीद में 8 वें स्थान पर पहुँच गया है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion