2024-08-10 15:30:50
रामगढ़: वर्ष 2015-16 में रामगढ़ जिले में हुई शिक्षक बहाली के तहत रिक्त पदों के विरुद्ध वर्ष 2019 में हुई अंतिम काउंसलिंग के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड रांची द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में वर्तमान में रामगढ़ जिले में रिक्त पदों पर चल रही बहाली प्रक्रिया के दौरान फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को कॉल कर पैसे की मांग करने एवं शिक्षक के रूप में बहाली कराने संबंधित मामला प्रकाश में आने पर जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़ संजीत कुमार ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस तरह के किसी भी फर्जीवाड़े का शिकार ना हो तथा शिक्षक के रूप में बहाल कराने को लेकर किसी भी तरह से कोई फ़ोन आने अथवा किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से संपर्क करने, पैसे की मांग करने संबंधित कोई भी जानकारी तत्काल रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यालय रामगढ़ में उपलब्ध कराने की अपील की है।