आईटीआई ट्रेनिंग के साथ ही छात्रों को मिलेगा स्टाइपेंड का लाभ

छात्रों को कौशल विकास के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के सीएम योगी के विजन के अनुरूप राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण
News

2025-05-21 19:51:31

लखनऊ, 21 मई। छात्रों को कौशल विकास के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के सीएम योगी के विजन के अनुरूप राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज, लखनऊ ने टाटा मोटर्स, लखनऊ के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया है। इस समझौते के तहत संस्थान के 16 तकनीकी व्यवसायों के छात्रों को आधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण देने के लिए टाटा मोटर्स भेजा जाएगा, जहां उन्हें ऑन-जॉब ट्रेनिंग के साथ 6 माह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के रूप में 10,100 रुपए के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ₹10,100 प्रतिमाह स्टाइपेंड के साथ आर्थिक मदद प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक उद्योग आधारित प्रशिक्षण देना है, जिससे उनकी व्यावसायिक दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके। प्रशिक्षण के दौरान टाटा मोटर्स द्वारा छात्रों को ₹10,100 मासिक स्टाइपेंड, मुफ्त कैन्टीन और आने-जाने के लिए बस सुविधा भी दी जा रही है। यह सुविधा खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए बड़ी राहत है। आधुनिक तकनीक प्रशिक्षण प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि समझौते के तहत छात्र डेढ़ वर्ष कैंपस में ट्रेनिंग लेंगे, जबकि 6 माह उन्हें प्रैक्टिकल के लिए टाटा मोटर्स के संयंत्र में भेजा जाएगा। इस दौरान उन्हें 10,100 रुपए स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, सीएनसी मशीन ऑपरेटर जैसे व्यवसायों में नामांकित छात्र इस योजना का सीधा लाभ उठा सकेंगे। टाटा मोटर्स के अत्याधुनिक संयंत्रों में काम कर छात्र न सिर्फ प्रैक्टिकल नॉलेज लेंगे, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली और अनुशासन का भी अनुभव होगा। रोजगार की मजबूत संभावनाएं संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खान ने बताया कि भारत सरकार की डुएल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डीएसटी) के अंतर्गत यह एमओयू किया गया है। इस प्रकार की व्यवस्था से छात्रों को न केवल प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें अप्रेन्टिसशिप और भविष्य में स्थायी रोजगार के लिए भी तैयार करेगी है। उन्होंने बताया कि संस्थान में मारुति सुजुकी, हीरो मोटर्स, हिंदुस्तान लीवर, टाटा मोटर्स, रॉयल एनफील्ड, एचएएल, एससीएल आदि प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कैम्पस ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों को अप्रेन्टिस और नौकरी के लिए चुना गया है। यही कारण है कि यह संस्थान उत्तर प्रदेश में नंबर-1 पर है। निःशुल्क आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून राजकीय आईटीआई अलीगंज में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी www.scvtup.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या संस्थान के प्रशिक्षण अनुभाग से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ग्रेसिम लर्निंग फाउंडेशन द्वारा स्किल रथ के माध्यम से जनपद के स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। संस्थान के अनुदेशकों को भी विभिन्न कॉलेजों में भेजा गया है ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion