2025-04-13 18:24:33
अलीगढ़। विगत 07 अपै्रल 2025 को ग्राम जवार में दो मुस्लिम पक्षो में किसी बात को लेकर झगडा हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना बीएनएस व एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्तगण तोफीक पुत्र हनीफ व रहीस पुत्र हवीव को पूर्व में अवैध तमंचो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है। इसी क्रम में पुलिस ने वीएनएस व एससी एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम जवार थाना इगलास जनपद अलीगढ को मय एक तमंचा 12 बोर व एक कारतूस 12 बोर के साथ बरेली हाइवे के पास ग्राम जवार से नाया की तरफ कच्चे रास्ते पर से गिरफ्तार किया।