2024-10-06 20:12:45
नई दिल्ली(चौहान अनिल): राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता में विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस का किया गया भव्य आयोजन!सेरेब्रेल पाल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) एक शारीरिक दिव्यांगता है जो गर्भावस्था, जन्म या जन्म के तुरंत बाद मस्तिष्क की चोट के कारण होती है। यह व्यक्ति की चलने-फिरने, समन्वय, मांसपेशियों की टोन और नियंत्रण, सजगता, मुद्रा और संतुलन को प्रभावित करती है। यह आजीवन सबसे सामान्य शारीरिक दिव्यांगता में से एक है। हर वर्ष 6 अक्टूबर को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस मनाया जाता है, जिसमें इस दिव्यांगता से प्रभावित लोगों की विविधता और जीवंतता का उत्सव मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर सरकारी एवं गैर-सरकारी स्तर पर सुलभता और समावेशन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। इस वर्ष विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस का विषय(UniquelyCP) है।इस अवसर पर राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता द्वारा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल,आई.ए.एस., सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में, श्री अग्रवाल ने सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित व्यक्तियों के लिए सी.पी. चेयर और डीलक्स सी.पी. चेयर की उपलब्धता पर जोर दिया और निरामया बीमा योजना का लाभ सभी दिव्यांगजनों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित लोग समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और मंत्रालय की बैठकों में उनके द्वारा दिए गए सुझाव महत्वपूर्ण होते हैं। इस अवसर पर सेरेब्रल पाल्सी बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मास्टर अपूर्ब कुमार घोष और बेबी रितिका अधिकारी सहित अन्य बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, सोलो नृत्य, सोलो गीत, फैंसी ड्रेस शो और लोक नृत्य जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को प्रभावित किया।मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. ललित नारायण ने अपने स्वागत संबोधन में सेरेब्रल पाल्सी और इस विशेष दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में श्री सौगात बनर्जी, उप निदेशक (प्रशासन) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी का कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया।