पंधरी में शो पीस बनी पानी की टंकी

एक माह से लोग बूंद बूंद पानी को परेशान
News

2024-07-27 15:42:55

सुमेरपुर। क्षेत्र के पंधरी गांव में जल निगम की लापरवाही के चलते लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जिससे ग्रामीणों को दूर दराज के हैंडपंपों से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। पंधरी गांव निवासी भूरा, रामबहादुर,संतोष,पवन सहित पूर्व प्रधान अरविंद उर्फ बाले गुप्ता ने बताया कि एक महीने से अधिक समय से जल निगम के ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। जिससे लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में लोग दूरदराज के हैंडपंपों से पानी लाकर अपनी जरूरत को पूरा कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत में नमामि गंगे योजना के तहत रास्ताओं को खोद करके पाइपलाइन बिछाने का आधा अधूरा काम किया गया है और इन पाइप लाइनों को ओवरहेड टैंक से भी नहीं जोड़ा जा रहा है और न ही पुरानी लाइन में पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों ने ओवरहेड टैंक से आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion