2025-05-01 21:59:38
रेवाड़ी। नारनौल रोड स्थित सनग्लों इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास को ध्यान में रखते हुए और खेल की भावना को बढ़ावा देने के लिए इंटर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एलआर एस ए खेल अकादमी द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले के 13 स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 400 से भी अधिक थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या गरिमा यादव के प्रेरणादायक भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना के महत्व के बारे में बताते हुए कहा- इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं न सिर्फ बच्चों के शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं बल्कि उनके अंदर एक समूह भावना, अनुशासन और खेल के प्रति उनके रुचि को भी बढ़ाते हैं । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है किसी भी बच्चे के लिए स्वस्थ शरीर का होना अत्यंत आवश्यक है। शारीरिक रूप से स्वस्थ होने पर ही बच्चे अपनी पढ़ाई में एकाग्रचित होकर अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी स्केटिंग कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपनी तेज गति, संतुलित चाल और आकर्षक कलाबाजियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहवर्धन से पूरा वातावरण गूँज उठा।प्रतियोगिता में सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा अनेक पदक जीते गए। आरव यादव (कक्षा दूसरी ), रिहान यादव (कक्षा छठी), सामर्थ( कक्षा पाँचवी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते और चेतना योगी (कक्षा तीसरी), नमन (कक्षा सातवीं), शुभम (कक्षा छठीं), वैभव( कक्षा पाँचवी) ने रजत पदक हासिल किया। रेहान (कक्षा सातवीं), मोशिश (कक्षा सातवीं ) ,रिहान यादव (कक्षा चौथी) ने कास्य पदक जीते। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर वी॰पी॰ यादव व निदेशिका शारदा यादव ने विजेताओं को पदक प्रदान किये । उन्होंने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के स्केटिंग शिक्षक श्री कैलाश ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम को बधाई दी। यह स्केटिंग प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच साबित हुई बल्कि इसने विद्यालय में खेल भावना और एकता को भी बढ़ावा दिया।