राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Rajasthan Electrical Technical Employees Association submitted memorandum to the District Collector regarding various demands.
News

2024-07-25 15:55:23

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन, ब्यावर के द्वारा संगठन के प्रदेश प्रवक्ता आतीश मीणा के नेतृत्व में विद्युत विभाग में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता ब्यावर व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सोपा। साथ ही जिला कलेक्टर, महोदय ब्यावर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता आतिश मीणा के द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों की कुछ ज्वलंत समस्याएं हैं जिनके समाधान हेतु संगठन लंबे समय से संघर्ष कर रहा है इसके बावजूद भी हमारी समस्याओं का समाधान सरकार और निगम प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है और इन समस्याओं के समाधान हेतु एक बार फिर हमने अधीक्षण अभियंता और जिला कलेक्टर के माध्यम से पूरे राजस्थान में ज्ञापन प्रेषित किए हैं यदि समय रहते सरकार और निगम प्रशासन हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करते है तो संगठन 21 अगस्त को विद्युत भवन जयपुर का घेराव करेंगे। इस दौरान अतीश मीणा प्रदेश प्रवक्ता, हितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजहरुद्दीन, सुमेर सिंह, लोकेश, राहुल, विनोद, घनश्याम, रघुवीर, अशोक, कप्तान, सुनील, रुकमराज, विक्रम, समीर, सहित ब्यावर जिले के विद्युत विभाग के सभी तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion