अब बद्दी क्षेत्र में अवैध खनन रोकेगी टास्क फोर्स हर्षवर्द्धन चौहान

संयुक्त कार्यबल (टास्क फोर्स) गठित करने के दिए निर्देश
News

2024-07-27 16:54:15

बद्दी, 26 जुलाई। उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए गम्भीर है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। हर्षवर्द्धन चौहान आज बद्दी क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस, वन, खनन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त कार्यबल (टास्क फोर्स) गठित करने के निर्देश दिए, ताकि अवैध खनन को कड़ाई से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश अनुसार प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर सरकार गम्भीर है और इसे रोकने के यथासम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं में प्रयोग की गई सामग्री की भी निरंतर जांच करने के निर्देश दिए। उद्योग मंत्री ने बताया कि खनन विभाग द्वारा बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, रामशहर, मानपुरा इत्यादि क्षेत्रों में गत चार माह में 101 चलान किए गए जिसमें से 61 मामलों में लगभग 16.50 लाख रुपए की राशि वसूली गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 308 चालान किए गए हैं, जिसमें लगभग 48 लाख रुपए की राशि वसूली गई है। हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि धरती में बहुत गहराई तक खनन करने से भूजल और जलभृतों में व्यवधान आ सकता है और खनन रसायनों के रिसाव से जल संदूषण हो सकता है। इन सभी दुष्प्रभावों से बचाव के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाएगी, ताकि पर्यावरण के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, वन मण्डालधिकारी नालागढ़ विकल्प यादव सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion