2024-07-25 12:31:07
रामगढ़: द्वितीय मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 एवं नाम जांचों अभियान को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की। रामगढ़ : (सुरेश कुमार शर्मा) : बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य को जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 25 जुलाई 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। साथ ही 25 जुलाई 2024 को अपराह्न 12:00 बजे से 1:00 के बीच नाम जांचों अभियान का संचालन भी किया जाना है। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे। कोई भी मतदाता अपने मतदान केंद्र तक जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जांच कर सकते हैं। साथ ही मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अथवा निर्वाचन आयोग के वेबसाइट से भी मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। नाम जांचों अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य से कहां की प्रत्येक निर्वाचन में कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए जरूरी है कि उनका नाम मतदाता सूची में अंकित हो मौके पर उन्होंने सभी से नाम जांचों अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जांच करने एवं संबंधित सेल्फी अथवा अन्य संबंधित सामग्री सोशल मीडिया हैंडल पर हैशटैग #NaamJancho के साथ दिनांक 25 जुलाई 2024 को अपराह्न 12:00 बजे से 1:00 के बीच पोस्ट करने की अपील की। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा द्वितीय मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत अब तक हुए कार्यों कार्यों, मतदान केन्द्रों में बदलाव, नए मतदान केन्द्रों, पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण तारीखों सहित अन्य जानकारियां भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रेस प्रतिनिधियों को दी गई।बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।