मैं आपको विश्वास दिलाता हूं इस संतों ने जो संकल्प लिया है उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे ओपीएस भदौरिया

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्रीओपीएस भदौरिया नेशनल हाईवे के लिए संतों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया
News

2025-04-16 19:18:45

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भिण्ड पहुंचे जहां उन्होंने नेशनल हाईवे719 सिक्स लेन के लिए संतो द्वारा किए जा रहें भिण्ड में स्थानीय खंड रोड आंदोलन में शामिल हुए और उन्होंने सभी आंदोलनकारी संतों का चरण स्पर्श कर सम्मान किया। उन्होंने कहा की नेशनल हाईवे 6 लाइन अति आवश्यक है और संतों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का मैं समर्थन करता हूं और उनसे निवेदन करता हूं कि इस आंदोलन को समाप्त कर हम जैसे राजनीतिकों को सौंप दें। संतों का आशीर्वाद ही हमारे लिए सर्वोपरि है। क्योंकि संतों की जो पीड़ा है वह हमारी भी है आए दिन घटनाएं गठित हो रही है। उन्होंने कहा आपके आंदोलन की गूंज दिल्ली तक पहुंची है। आपने जो संकल्प लिया है वह हम सब मिलकर पूरा करेंगे। पूर्व मंत्री भदौरिया ने कहा कि भारत सरकार में केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नेशनल हाईवे सिक्स लेन के लिए चर्चा हुई है और जिसकी डीपीआर तैयार हो रही है। उन्होंने संतो को आश्वासन दिया की आपने जो संकल्प लिया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वह सिक्स लाइन अवश्य बनेगी घटनाएं रखेंगे यह मांग क्षेत्र की जनता से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा की कोई भी काम होता है तो वह विभाग पूरी तैयारी के साथ करता है। जहां भी दिक्कत आ रही है उसे पर विभाग पूरी गंभीरता से लगा हुआ है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion