सावन का पहला सोमवार आज रखें इन बातों का विशेष ख्याल

आज सावन के पहले सोमवार के दिन पंचक भी रहेगा
News

2023-07-10 15:26:29

आज सावन के पहले सोमवार के दिन पंचक भी रहेगा. अगर सावन में पंचक काल या भद्रा काल लगता है को उस समय पूजा पाठ करने पर कोई रोक नहीं होती. ऐसा माना गया है कि शिव जो देवों के देव हैं सभी ग्रह नक्षत्र उनके अधिन आते हैं. इसीलिए बिना किसी संकोच के आप सावन में अगर पंचक है तो पूजा पाठ कर सकते हैं.

सावन में शिव जी के चमत्कारी मंत्र ऊं नम: शिवाय:

ऊं शंकराय नम:

ऊं महेश्वराय नम:

ऊं रुद्राय नम:

सावन में सोमवार के व्रत में क्या खाएं पेठा भी सोमवार के व्रत में खाया जाता है.

सोमवार के व्रत में आटे का सेवन न करें .

नमक का सेवन ना करें.

प्याज और लहसुन से परहेज करें.

सावन के व्रत में क्या खाएं सावन में फलों का सेवन करें, फल खाना व्रत में सबसे अच्छा होता है. सावन के सोमवार में आलू भी खा सकते हैं. साबूदाना भी सोमवार के व्रत में खाया जाता है. कच्चा नारियल भी आप सोमवार व्रत में खा सकते हैं. सावन में 8 सोमवार और 4 प्रदोष व्रत सावन में अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीने का होगा. इस साल सावन में कुल 8 सावन सोमवार व्रत पड़ेंगे और 4 प्रदोष व्रत भी पड़ेंगे. साथ ही सावन शिवरात्रि का पर्व भी मनाया जाएगा. सावन सोमवार की शुभकामनाएं बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है, अंधेरों में भी खुला दरवाजा नजर आता है, जो सावन सोमवार पर महादेव के चरणों में झुक जाता है. शिवजी को भस्म चढ़ाने का महत्व शिवजी का पूजा में भस्म को महत्वपूर्ण पूजा सामग्री माना जाता है. शिवपुराण में बताया गया है, भस्म के बिना शिवजी की पूजा अधूरी मानी जाती है. इससे जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार राजा दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया था. यज्ञ में देवता और ऋषि-मुनि आए हुए थे. सभी के बीच राजा दक्ष ने अपनी पुत्री देवी सती के सामने उनके पति भोलेनाथ का अपमान किया था. शिवजी के अपमान से दुखी होकर देवी सती ने हवन कुंड में जलकर अपने प्राण त्याग दिए थे. इससे शिवजी क्रोधित हो गए और उन्होंने सती की चिता की भस्म को अपने पूरे शरीर में लपेट कर तांडव किया. इसके बाद से ही शिवजी की पूजा में उन्हें भस्म चढ़ाने की परंपरा शुरुआत हुई. आज सावन का पहला सोमवार, इन राशियों पर कृपा बरसाएंगे शिव

आज 10 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार व्रत है. आज शिवजी की विशेष पूजा-अराधना की जाएगी और व्रत रखा जाएगा. ज्योतिष के अनुसार, आज का दिन कई राशियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण होने वाला है. आज शिवजी सिंह राशि, तुला राशि, मीन राशि, धनु राशि और मिथुन राशि के लोगों पर कृपा बरसाएंगे और इनके लिए आज का दिन बेहद फलदाई रहेगा

. इस साल सावन में 8 सोमवार व्रत का संयोग सावन सोमवार की तिथियां सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई (अधिकमास) सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई (अधिकमास) सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त (अधिकमास) सावन का छठा सोमवार:14 अगस्त (अधिकमास) सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त शिवलिंग पर नहीं चढ़ाएं ये चीजें शिवपुराण में बताया गया है कि, शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाना वर्जित होता है-

तुलसी हल्दी केतकी के फूल सिंदूर शंख से जल सावन में करें इन 4 चीजों का दान

सावन के महीने में जितना महत्व भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना का होता है, उतना ही महत्व दान करने की भी होता है. शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में पूजा और दान करने पर सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती है. सावन इन 4 चीजों के दान को महत्वपूर्ण माना जाता है. काला तिल नमक रुद्राक्ष चांदी सावन के सोमवार पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? गंगाजल

बेलपत्र धतूरा गन्ने का रस इत्र दूध दही घी चंदन शहद भांग

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion