फेमिना ब्यूटी केयर बुढाना की आनर कंचन त्यागी से हुई प्रतीक न्यूज की बातचीत

कहा- ब्यूटी में एक्सपीरियंस होना बहुत ही जरूरी है
News

2023-10-27 13:03:43

(यूपी/मुजफ्फरनगर/गुलफ्शा कुरैशी)

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना में बडा बाजार में ठाकुर द्वारा मंदिर के समीप स्थित फेमिना ब्यूटी केयर बुढाना की आनर कंचन त्यागी का दावा है कि उनके फेमिना मेकअप स्टूडियो में वो सब सुविधाएं हैं जो यहां किसी पार्लर में नहीं हैं। सभी प्रोडक्ट्स विदेशी हैं। कंचन त्यागी ने ये बात मीडिया से कही और बताया कि मैं उत्तराखंड की बेटी हूं और उन्होंने उत्तराखंड में 12 साल काम किया। फिर शादी हई तो 8 साल पूर्व अपनी ससुराल बुढाना में ऐसा ब्यूटी पार्लर खोला जिसमें आपको विदेश जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने स्टेट लेवल के फ़ैशन शोज़ किए लेकिन शादी बाद यहां के माहौल को देखा क्योंकि मेरी ससुराल के लोगों का समाज में एक अलग ही रुतबा है। इस तरह के काम के लिए फैमिली ने इजाजत नहीं दी।

जब मेरा काम दिखा तो इजाजत मिली और आज पहली बार मीडिया से रूबरू हुई। मेरे काम को देखकर हरिद्वार में होने वाले एक सेमिनार के लिए मुझे निमंत्रण मिला। उनको मेकअप लाइन में 20 साल का फुल एक्सपीरियंस है। शायद बुढाना क्षेत्र में उनके अलावा अन्य कोई भी मेकअप एक्सपीरियंस होल्डर नहीं है। यहां तक हेयर स्टाइल में भी उनका कोई सानी नहीं। उन्होंने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के साथ वर्कशॉप की। मेकअप के लिए उन्होंने बालीवुड मेकअप आर्टिस्टों के संग वर्कशॉप कर बहुत कुछ सीखा। मेकअप एक आर्ट है। जिसमें मोटे गाल पतले कैसे करने हैं। चपटी नाक कैसे अच्छी की जा सकती है। वो सब उन्हें आता है। उनको हेयर कट में उत्तराखंड में फर्स्ट प्राइज मिल चुका है। उनमें मेकअप आर्टिस्ट का पूरा एक्सपीरियंस झलकता है। वे किसी की कापी नहीं करती। वे अपने काम को मीडिया में दिखाना चाहती थी मगर इजाजत नहीं थी लेकिन अब वे मीडिया में अपना एक्सपीरियंस साझा करेंगी।

उनके यहां मेकअप का सामान इंडिया का नही है सब फोरेन कंट्री से आता है। एक छत के नीचे उनके पास सब तरह के प्रोडक्ट्स हैं। ऐसे मेकअप होते हैं कि पहचानना मुश्किल होता है और एक अलग ही लुक आता है। हर कोई हैरत में होता है यहां तक जिसका मेकअप होता है वो भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रहती। इन चीजों का यहां कोई क्रेज नहीं। हम यहां अपनी कला को उभार नही पाते। उन्होंने मेकअप और हेयर कट के अलावा स्किन आदि का कोर्स भी किया हुआ है। मेरे वर्क में जबरदस्त फिनिशिंग है। जो महिला उनके यहां एक बार आई वो फिर आती है। बस ये उनकी खूबी है। कांफ्रेंस में अवंतिका, रुबी, मुस्कान, शैजी, तनु, रचना, तन्नू व इशानी त्यागी मौजूद थी।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion