शक्तिपीठ मां हिंगलाग जी की पवित्र ज्योति पाकिस्तान से पहली बार भारतआने पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

शक्तिपीठ मां हिंगलाग जी की पवित्र ज्योति पाकिस्तान से मोगा पहुंचने पर किया फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत
News

2023-10-07 12:49:32

मोगा -शहर में हमेशा समाज भलाई व धार्मिक आयोजनों में अग्रणी रहने वाली अनमोल वैल्फेयर क्लब की ओर से 15 से 23 अक्तूबर तक नई दाना मंडी नजदीक हनुमान मूर्ति के पास करवाए जा रहे मेले मैय्या दे समागम की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के चलते मां दुर्गा के शक्तिपीठ मां हिंगलाज जी की पवित्र ज्योति पाकिस्तान से मोगा की रामा कालोनी में गत देर रात्रि पहुंचने पर क्लब पदाधिकारियों व शहर निवासियों द्वारा पंडित राहुल शर्मा की अगुवाई में फूलों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्लब के सरप्रस्त अनिल कालड़ा, हरीचंद सिंगला, अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, चेयरमैन विशाल ढींगरा, राहुल वर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रहलाद कालड़ा, आनंद जैन, सचिव राघव गुप्ता, अमन कालड़ा, दविंदर कौड़ा, कैशियर सुरिंदर तायल, एडवोकेट प्रदीप सचदेवा, एडवाइजर रमीकांत जैन, जगचनन जग्गी, प्रैस सचिव प्रिंस गाबा, कपिल कपूर, सोशल मीडिया इंचार्ज अक्षय गुलाटी, गगन मित्तल, एडवाइजर सचिव अजय कथूरिया, अमित मित्तल, कुनाल शर्मा, मुख्य पुजारी पंडित राहुल शर्मा, सीनियर सदस्य सुरेश मित्तल, अजय मोंगा,

अमन मेहंदी, सुरेश कुमार बांसल, गौरव मित्तल, सन्नी कपूर, गौरव जिंदल, नरेश नरूला, हरप्रीत सिंह, पवन आहूजा, कपिल भारद्वाज, गगन बेदी, अश्विनी आहूजा, बिट्टू छाबड़ा, हरीश गोयल, सोमनाथ कालड़ा, कुनाल सिंगला, जगजीव धीर, धीरज सूद, मोहित कोछड़, अशोक अरोड़ा, रसिक गुप्ता, सचिन मोंगा, सुशांत मजीठिया, सुरेश अरोड़ा, सुमित गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि14 अक्तूबर को मोगा में 21 मां भगवती के धामों तथा श्री सालासर धाम राजस्थान व भैरों बाबा की पावन ज्योतों की शोभा यात्रा मोगा में धूमधाम से निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि समागम की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। उन्होंने शहर निवासियों को मां भगवती के मेले मैय्या दे समागम में पहुंचने की अपील की।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion