नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त को एसएसबी 42वीं वाहिनी ने किया गिरफ्तार

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के सीमा चौकी निविया के द्वारा समय लगभग
News

2024-02-19 15:34:51

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के सीमा चौकी निविया के द्वारा समय लगभग 1245 बजे, श्री दिलीप कुमार, उप कमांडेंट के निर्देशन नियमित संयुक्त गश्त निकली गई जिसमे उ०प्र० पुलिस रुपईडीहा व सीमा चौकी निविया के कार्मिक सामिल रहे । गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 650/16 के समीप 150 मीटर भारत की ओर एक युवक नेपाल से भारत की तरफ एक बोरे में कुछ सामान के साथ आते हुए देखा गया | गश्त दल को देखते ही युवको ने सामान को जमीन पर फेक कर भागने की कोशिश की परन्तु गश्त दल के द्वारा मौके पर युवक को पकड़ लिया गया । पकड़े गए युवको से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया | पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम स्वामी दयाल , उम्र-45 वर्ष पिता- भर्ती लाल, निवासी- प्रह्लाद गाँव जैतापुर,रुपैडिहा, जनपद बहराइच बताया | युवक के द्वारा बताया गया कि इस बोरी में 60 बोतल नेपाली शराब है जो अपने गांव में बिक्री करने के लिए ले कर जा रहा हु ।

जिससे बिक्री के बदले कुछ पैसा मिल जाता है ।बरामद 60 बोतल नेपाली शराब सहित एक अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत पुलिस थाना रुपड़िया को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया | गश्ती दल में सामिल एसएसबी के मुख्य आरक्षी अनीस कुमार, आरक्षी राजू राम,सुमित उरांव, मनोहर कुमार सिंह ऊ.प्र.पुलिस के कार्मिक उप निरीक्षक विजय कुमार ,आरक्षी मुलायम यादव, निरुपम दुबे मुख्य रूप से गश्ती दल में सामिल थे | 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -I के कार्यवाहक कमांडेंट श्री राज रंजन के द्वारा बताया गया कि भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम, विक्री, निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है जिनके द्वारा 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है तथा सीमावर्ती जनता से अपील की गई की इस प्रकार के मादक पदार्थो की अबैध गतिबिधियो में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचित करें ताकि अपने समाज व युवा पीढ़ी को खोखला होने से बचाया जा सके |

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion