जिला भिण्ड सायबर सेल ने 20 लाख 50 हजार रुपये के 111 मोबाईल वापस मिलने पर चहरे पर लोटी मुस्कान

पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव को मोबाईल गुम होने सम्बन्धी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे
News

2024-02-19 15:38:52

भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव को मोबाईल गुम होने सम्बन्धी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे है पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उक्त आवेदनो पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हे ट्रैस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक को निर्देशित किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल टीम को जिला भिण्ड में गुम हुये मोबाइलो को ट्रैस कर शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया वरिष्ट अधिकारियों के निदेर्शों के परिपालन में कार्य करते हुये सायबर सेल टीम ने मोबाईल गुम सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो को ट्रैस कर बरामद किया गया।

सायबर सेल ने विगत 06 माह में लगभग 20 लाख 50 हजार रुपये कीमत के 111 मोबाईलों को कई राज्यो (उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट) से बरामद किये गये जोकि रीयलमी, ओपो, वीवो, एमआई, सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला, बनप्लस आदि कम्पनी के हैं जिनका आज दिनांक 17.02.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कॉफेन्स में भिण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया। मोबाईल वर्तमान मे भारतीय थल सेना एवं वायु सेना, आर्मी में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेन्ट, ग्रहणी महिला, अध्यापक एवं पुलिस कर्मचारियों आदि के थें इनमे से कुछ आवेदक ऎसें है

जो मोबाईल खरीद ही नही पायें, कई लोगो द्वारा बताया गया कि रास्ते मे काम पर जाते समय मोबाईल गुम हो गया था परन्तु जब आज सायबर सेल द्वारा मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। भिण्ड शहर की एक ग्रहणी द्वारा बताया गया कि मेरा मोबाईल बाजार मे गुम हो गया था जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पडा परन्तु आज सायबर सेल टीम द्वारा मुझे बुलाकर मेरा मोबाईल खोजकर वापस किया गया तो मुझे बडी खुशी हुयी है, मोबाईल धारकों को मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर पुनः मुस्कान आ गयी है मोबाईल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सराहनीय भूमिका- उक्त उल्लेखनीय कार्य मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, स० उ०नि० सत्यवीर सिहं, प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion