डीएम की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
News

2024-03-03 15:18:49

बाँदा| जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में कुल 39 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से राजस्व विभाग 21,पुलिस 8,आपूर्ति 5,जल निगम 2,विद्युत 2 व अन्य विभागों से सम्बन्धित 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने ग्राम स्योढा निवासी सीताराम ने दबंगो द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किये जाने की शिकायत प्रस्तुत करने पर कार्यवाही करते हुए

तहसीलदार नरैनी को टीम भेजकर जांच कराये जाने तथा अतिक्रमण हटवाये जाने के निर्देश दिये।थाना गिरवां निवासी गायत्री तिवारी द्वारा उसके भाई द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी न्यायिक को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।किदवई नगर निवासी मे नईम ने नगर पंचायत नरैनी द्वारा हाउस टैक्स के निर्धारण के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के आवेदन करने पर ई०ओ० नगर पालिका को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।विनोद कुमारी ग्राम बन्डे के द्वारा उसके घर आग लगने के समय पशुहानि होने पर उसका मुवाबजा दिलाने जाने के प्रार्थना पत्र देने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दो दिन के अन्दर प्रकरण का निस्तारण कर मुवाबजा दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,उप जिलाधिकारी नरैनी विकास यादव,तहसीलदार नरैनी, नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे!

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion