डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन दोस्तों के सिर में चोट भिंड में ढाई घंटे देरी से मिली एंबुलेंस, एक की मौत लोगों ने किया चक्का जाम

एक बाइक सब्जी के ठेले से टकराने के बाद सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी।इस हादसे में बाइक
News

2024-02-12 16:10:47

भिंड में एक बाइक सब्जी के ठेले से टकराने के बाद सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी।इस हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों के सिर में गंभीर चोट आई। लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर नहीं मिले ।ट्रामा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को ग्वालियर रेफर किया गया। लेकिन ढाई घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक युवक ने दम तोड़ दिया ।इसके बाद आक्रोशित परिजन और लोगों ने 3 घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। घटना रविवार सुबह 5:00 बजे की है ।भदावर कॉलोनी का रहने वाला सोमेश सिंह यादव( 22) अपने दोस्त अजीत और रोहित सिंह के साथ बाइक से फिजिकल की कोचिंग जाने के लिए निकले थे ।डॉक्टर लेन चौराहे पर हादसा हो गया।

परिजनों का आरोप डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले। परिजन का आरोप है ।कि घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया ।तो वहां कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले। ट्रामा सेंटर के स्टाफ ने तीनों को ग्वालियर रेफर किया। वहां ले जाने के लिए एंबुलेंस ढाई घंटे देरी से आई। उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। समय रहते घायल ग्वालियर नहीं पहुंच सके मालनपुर के पास सोमेश ने दम तोड़ दिया।

गोसाई परिजन और लोगों ने किया चक्का जाम। घायलों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की खबर सुनकर रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने ऑफिसर कॉलोनी के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया। वे 3 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे सूचना मिलने के बाद एसडीएम पराग जैन लोगों को समझाइए देने पहुंचे। इस दौरान लोग अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर भड़क गए ।उन्होंने कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की। इधर सोमेश का शव सुबह करीब 9:00 बजे ग्वालियर से वापस भिंड लाया गया ।इस दौरान लोग चक्का जाम करते रहे ।करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस वही खड़ी रही।

एसपी ने आकर खुलवाया जाम। लोगों के प्रदर्शन के दौरान कोतवाली से लेकर ऑफिसर कॉलोनी गेट और एसएएफ गेट तक दोनों और वाहनों की कतार लग गई ।सुबह करीब 10.45 बजे एसपी असित यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे परिवार के लोगों से बात की। इस बीच मृतक सोमेश के पिता उसका शव लेकर घर पहुंच गए थे। एसपी यादव ने मृतक के घर जाने की इच्छा जताई इसके बाद वे मृतक के परिजन को अपने साथ कार में बैठाकर ले गए इसके बाद जाम खुल गया।

इकलौता बेटा था सोमेश। सोमेश का सपना पुलिस में सेवा करने का था। सोमेश के पिता संतोष यादव एस ए एफ में पदस्थ है। वह एमजेएस कॉलेज से द्वितीय वर्ष का छात्र था। एमपी पुलिस परीक्षा पास कर चुका था ।फिजिकल की तैयारी कर रहा था ।वह माता-पिता का इकलौता बेटा था ।उसकी एक छोटी बहन भी है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion