दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल द्वारा आज सार्वजनिक सेवा जागरूकता पहल के तहत निर्मित समावेशी भारत, विकसित भारत फिल्म का शुभारंभ किया गया

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल द्वारा आज सार्वजनिक सेवा जागरूकता पहल के तहत निर्मित समावेशी भारत, विकसित भारत फिल्म का शुभारंभ किया गया। इस फिल्म के माध्यम से दिव्यांगजनों की रोज़मर्रा की चुनौतियों को उजागर किया गया है, जो समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता और समानुभूति को बढ़ाने का प्रयास करती है।
News

2024-10-23 23:31:12

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल द्वारा आज सार्वजनिक सेवा जागरूकता पहल के तहत निर्मित समावेशी भारत, विकसित भारत फिल्म का शुभारंभ किया गया। इस फिल्म के माध्यम से दिव्यांगजनों की रोज़मर्रा की चुनौतियों को उजागर किया गया है, जो समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता और समानुभूति को बढ़ाने का प्रयास करती है। इस अवसर पर सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने कहा, यह एक शानदार प्रयास है। हमें दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील होकर हर क्षेत्र में सुगमता के बारे में विचार करना चाहिए। यह सराहनीय है कि फिल्म निर्माता और पीवीआर जैसी संस्थाएं इस दिशा में कार्य कर रही हैं। जीवन में सहजता के साथ गरिमा का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसी फिल्में समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता का दृष्टिकोण विकसित करती हैं और एक सशक्त संदेश देती हैं। श्री अग्रवाल ने दिव्यांगजनों के प्रति समावेशी वातावरण तैयार करने के लिए समाज के हर वर्ग के सहयोग की बात की। यह फिल्म नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल पीपुल द्वारा पीवीआर आईनॉक्स, एमफैसिस एफ1 और दिल्ली मेट्रो रेल कोऑपरेशन के साथ सहयोग से बनाई है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion